jb jayhind bolenge aur jindabad bolenge




jb jayhind bolenge aur jindabad bolenge

जयहिंद बोलेंगे जब जिन्दाबाद बोलेंगे।

"हिमालय की उचांई से , और हिन्द की गहराई से ,
अरबसागर की लहरों से ,और बंगाल की खाड़ी से ,
हिलेगी तेरी तब धरती जब हिन्द की सेना बोलेंगे ,
जब जयहिंद बोलेंगे और जिंदाबाद बोलेंगे ll "


"औकात तेरी क्या सुनो अब मैं सुनाता हूँ ,
तुम्हारा मन  हुआ विचलित तो ये मैं याद दिलाता हूँ।
बना है घर तेरा जिसका रखा है नाम पाकिस्तां,
हमीं ने भीख में दी है तुम्हें ये याद कराता हूँ ।।"

(यों तो मेरी कविता आप यूट्यूब पर सुन रहे
हैं फिर भी यदि लगे कि सही बोला हूँ तो पूरे
 हिन्दुस्तान में इतने जोरों की ताली
बजनी चाहिए कि पाक में इमरान
खान तक आवाज पहुँचे ।)

भीख में  लाहौर, इस्लामाबाद दिया है,
पजाब का हिस्सा और फैसलाबाद दिया है,
दिये थे जेब में पैसे जला था चूल्हा तब तेरा,
उसी को अब दिखाते आँख जिसने आबाद किया है ।।

"दिया  सब कुछ कहा था  जाओ अब उत्थान तुम करना ,
प्रगति के रास्ते पर चलकर नवनिर्माण तुम करना ,
हुआ न ऐसा  लेकिन तुम बने विध्वंस पथगामी,
दिमागी हालत ही ऐसी रहा बस लड़ना झगड़ना ।।"

(दिमागी हालत ऐ पाकिस्तान बालो तुमने
ऐसा रखा ..हमेशा .. कि तुम्हें खुद ही
खामियाजा भुगतना पड़ा और भुगत रहे हो )

"फूटा भाग्य है और वक्त तुमको और तोड़ेगा,
किया है कर्म ही ऐसा विधना कैसे छोड़ेगा,
टूटे थे खुद ही खुद में तो बंगला देश बन बैठा ,
काश्मीर है दुःस्वप्न अब ब्लुचिस्तान छोड़ेगा ।।"

सलाह देते है हम तुमको  गठरी बाँधकर
कर रखना,
ताकत कितनी बची तेरी खुदी में याद कर रखना,
भूले तो नाश हो जाओगे भारत विश्वशक्ति है,
उठाई आँख  तो निकलेगी आँखे अंधा बन रहना।।"

 हमारी ताकत है इतनी तेरी धरती भी डोलेंगे
भगदड़ ऐसी मचेगी तेरा आसमां भी डोलेंगे ,
फटेगा कान का परदा सुनो. सब याद ये करलो ,
जयहिंद बोलेंगे जब जिन्दाबाद बोलेंगे ।।"

Comments