Online earning from villages

Online earning from villages


online earning from from villages, make money online from villages
online earning from villages


make money online पर ढेर सारे आलेख net पर हैं। फिर मैं क्यों लिख रहा हूँ। तो मैं इसलिए लिख रहा हूँ कि ग्रामीण क्षेत्र के वे लोग भी इसे सरल व सहज तरीके से समझ सकें क्योंकि online earning में अक्सर लोग बहुत ज्यादे तकनीकी शब्दावली का प्रयोग कर देते हैं तथा सूदूरवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों को इसे समझ पाने में परेशानी होती है। यही महसूस कर मैं ये आलेख लिख रहा हूँ कि कोई भी व्यक्ति इसे पढ़कर समझ सके और लाभान्वित हो सके।तो आइये चलें..

online earning हेतु तात्कालिक जरूरत


online earning के लिए तात्कालिक जरूरत
आपको फिलहाल बस एक smartphone की  है तथा उसमें internet connection हो।Laptop/PC है तो बढ़ियां यदि नहीं है तो फिकर not.

पहला स्टेप online earning के लिए-


आप दो तरीके से कमाई कर सकते हैं
1) केवल आलेख लिखकर ,
2) Video बनाकर ।

  1) केवल आलेख लिखकर        

         (contents writings)


प्रश्न है आलेख लिखकर क्या करें। उत्तर है प्रकाशित करें। आप फिर पूछते हैं कि नये लेखकों को कौन प्रकाशक भाव देगा और रचनाएँ प्रकाशित करेगा । हाँ अब आया Real question . फिकर not.
आपका smartphone है ना ..यही काफी है। आपको एक ब्लॉग बनाना होगा और ब्लॉग पर ही अपनी रचनायें प्रकाशित कर देना है। लो जी हो गई tension   अब ये ,ब्लॉग कैसे बनायें। भैया ब्लॉग smartphone से खुद आपको ही बनाना है जिसमें बमुश्किल 8 से 10 मिनट लगेंगे। चलो उठाओ smartphone और खुद ही शुरू हो जाओ। घंटा भी किसी से पूछने की जरूरत नहीं। keyword पर पिट पिट अंगुली चलाओ बस blog ready  . ऐ हेलौ ज्यादे गुस्साने की बात नहीं ।मैं step by step बताउँगा ।आप follow करो बन जायगा । step अंत में बताउँगा तो आलेख अंत तक पढ़ लो ।

      अब दूसरा है video बनाना 

         और प्रकाशित करना


  प्रश्न वही फिर कि कौन प्रकाशित करेगा । उत्तर है YouTube . Google  आपको अपना video you tube पर प्रकाशित करने की अनुमति देता है । वो भी मुफ्त। लो जी फिर प्रश्न दिमाग खाने लगा। अब video कैसे बनायें। और यूट्यूब पर कैसे डालें।video editing भी नहीं आता आखिर कैसे क्या करें ?  तो उत्तर है घंटा भी घबड़ाने की जरूरत नहीं। smartphone जिन्दाबाद। smartphone का selfie camera on करो । उसे स्थिर जगह पर रख दो ।सामने खड़े हो जाओ और जो भी आता उसपर बक दो। कुछ नहीं तो दादी नानी से सुनी गीत ही बक दो। बक मत दो मेरा मतलब है थोड़ा ढंग से रिदम से राग रागनी के साथ।और शीर्षक दे दो "दादी नानी से सुनी थी" video तैयार।
आप जो भी जानते हो वही बोलो। physics ,chemistry,biology , इसी पर बोलो ।सरल सहज तरीके से। मेरा मतलब बस इतना है कि जो भी आपके अन्दर गुण है उसी पर मेहनत करो। गीत पसंद है तो गीत गाकर video तैयार करो। नहीं समझ आता तो क्षेत्र के खेत खलिहान मैदान पहाड़ नदी का ही video बना लो। खाना बनाने का वही कढ़ी, मटन,खबौनी,आलू पराठा बनाते हुए video बनाओ और लोगों को दिखाओ। लोगों को दिखाओ मतलब you-tube पर डालना है।

अब रह गये दो प्रश्न

1) Blog कैसे बनायें और ये मुआं

 2) You-tube कैसे। ??? 


और दूसरा ये income कैसे होगा। कितने दिन लगेंगे income का पहला रूपया जेब में आने में।

तो उत्तर है कि..
Blog या you-tube पर account बनाना होगा। जैसे Facebook पर account बनाया बस वैसे ही। थोड़ा detail इसमें अधिक देना पड़ता है। blog या you-tube पर account बनाना बेहद आसान है जो इस आलेख के अंत में बता रहा हूँ।

सबसे बड़ा प्रश्न कि ब्लॉग या youtube पर account बना लिया । आलेख भी लिख लिया। blog या you-tube पर डालना भी सीख लिया। लेकिन आमदनी


     online income कैसे होगी

           या होती है ?


ब्लॉग जब आप बना लौगे तो उसपर continuously आलेख लिखकर डालते रहो। जैसे Facebook पर लिखकर डालते हो कि नहीं। Facebook पर video भी डालते हो।उसी तरह you-tube पर video बनाकर लगातार upload करते रहो। प्रश्न है क्या रोज ही डालना होगा । उत्तर है नहीं। जब मन करे तब । पूरा freedom है। लेकिन continue रहो बस ।
ब्लॉग यदि 6 माह लगातार active रहे तो google monetization कर देता है। मतलब आपके ब्लॉग पर Adsence का approval दे देता है। आपके ब्लॉग पर विज्ञापन आने लगते हैं और आपको विज्ञापन से पैसे मिलने लगते हैं।मतलब छः माह तक मेहनत से शानदार जानदार चींजे लिखते रहो blog पर डालते रहो ।वो चीजें लिखो जिसे लोग ज्यादे से ज्यादे पढ़ना चाहे। मतलब बस इतना ही task /मेहनत लगना है।आलेख मेहनत व खूब रिसर्च करके लिखना है। जिस भी subject में आपको रूचि है उसी subject पर लिखो। जो feel करते हो वही लिखो। दूसरों का लिखा copy paste भूल से भी नहीं करना है। आप चित्र भी स्वयं के mob/camera से खींचकर ही डालें। मतलब ये कि originality हो। और originality ही Google पसंद भी करता है।

उसी तरह you-tube पर video डालते रहो। स्वयं की बनाई हुई original video ही डालना है। जो सावधानी आलेख लेखन के लिए बताई वही you tube पर भी लागू होती है। 365 दिन के अन्दर आपके video को 4000 घंटे watch time हो जाय तो google ad-sense का approval देता है।मतलब विज्ञापन का approval देता और income शुरू। लेकिन approval के पहले google आपके you tube channel को review करता है। यदि आपने चुराई हुई video डाली हो तो फिर वह approval रोक भी सकता है। Google को हमेशा original चाहिए। video बहुत अच्छा नहीं बन पाए तो कोई बात नहीं धीरे धीरे सुधार होगा लेकिन video content बढ़िया हो और वह original हो।
 तो 4000 watch time  एक वर्ष के अन्दर यदि आपके डाले हुए you-tube video का हो जाता है तो Google approval दे देता है फिर Google के ad-sense के द्वारा आपको  विज्ञापन देना शुरू कर देता  है और आपका income शुरु हो जाता है।

एक प्रश्न ये भी कि कितना कमा सकते हैं ? उत्तर है आपके मेहनत पर निर्भर है। आप अच्छे अच्छे content या video लाते हैं तो लोगों की पसंद बढ़ती है। लोग आपके blog या you tube को लोकप्रिय बना देते हैं । लोकप्रिय हो जाने पर जबर्दस्त income हो सकती है। कई ब्लॉगर लाखों कमा रहे हैं। तभी तो लोग अब पूछने लगे हैं कि सरकारी नौकरी अच्छी या ब्लागर /यूट्यूबर बनना और उत्तर ब्लागर/यूट्यूबर के पक्ष में अब आ रहे। आप google बाबा से पूछ लो।

अब स्टेप बाय स्टेप blog account बनाने का तरीका।


सामान - smartphone जिसमें नेट चालू हो और दूसरा आपका एक email id हो।

Take start ..

 - google को open करो और type करो blogger

( WordPress और blogger दो platform है जिसपर हम blog बना सकते हैं। blogger google का product है और free है तो फिलहाल blogger platform पर बता रहे हैं)

-google में blogger लिखकर क्लिक करते ही blogger का website खुलेगा।

- blogger website पर क्लिक कर create account पर क्लिक करो।

-एक फार्म जैसा पेज आएगा उसपर मांगी गई सूचना भरो।email जब फार्म में मांगे तो देकर  title में नाम type करो। फिर address कालम में अपने website का नाम लिखना। आप अपने नाम से भी website बना सकते हो। आप नाम लिखोगे अजय तो वेबसाइट बनेगा अजयब्लाकस्पाट डोट काम यदि नाम लिखोगे जूली तो फिर वही जूलीब्लॉगस्पाट डाट काम ।आप मेरा ही देख लो omemagicpoint.blogspot.com

-फार्म वाले पेज में कोई ज्यादा तकनीकी शब्द नहीं होते नाम पता ही बस ।सबकुछ भरकर summit पर क्लिक करते ही आप blogger के Dashboard पर आ जाते हो।

-blogger के dashboard में भी आप website का नाम बाला कालम मिलता है। आप अपने मनमुताबिक नाम भर सकते हो । जैसे मैंने अपने blogger site का नाम लिखा Music Point .  आप भी अच्छा सा नाम सोचकर रखना। ये बार बार बदला जा सकता है लेकिन ये अच्छा नहीं है। कारण एकबार जब दुनिया आपका site देख लेती है तो पहचान बन जाती है।उसको बार बार बदलना ठीक नहीं होता।

-dashboard में खोजने पर दो शब्द post और publish मिलेगा।आप post पर क्लिक कर दो। एक सादा पेज खुलेगा । ये आपके आलेख लिखने के लिए ही है। कुछ भी type करो। जैसे type करो post coming soon..फिर publish पर क्लिक करो। अब आपका post /आलेख पूरी दुनिया पढ़ेगी post coming soon और आपके post के लिए wait करेगी।

- ये है तो web designing जैसा ही लेकिन घबड़ाने जैसी कोई बात नहीं आप आराम से सबकुछ करते जाओगे और सीखते जाओगे।

कोई प्रश्न मन में हो तो आप पूछ सकते हैं। लेकिन मेरी मानो तो आप smartphone से खेलना शुरू तो करो। गलत सही गलत सही करते करते सीखते जाओगे और मंजिल पर पहुँच जाओगे।

                  निष्कर्ष

मेरी सलाह है कि आप पहले निर्णय कर लो कि online income करना है। आप निर्णय कर लो कि  1 से 2 घंटे प्रतिदिन मेहनत करना है।
आप student हो,house wife हो,सरकारी सेवा में हो या जो भी कार्य कर रहे हो उसको जारी रखते हुए भी समय निकाल सकते हो। फिलहाल कोई खर्च भी नहीं है। smartphone और internet बस । तो शुरू हो जाओ। मेहनत करो । कौन जानता है कि आप कितना कमा सकते हो। हो सकता है ऐसा भी समय आ जाय कि आपको नौकरी छोड़नी पड़े और whole time के लिए blogger you-tuber बनना पड़ जाए । यदि आप मेहनत करते हो और लोकप्रिय हो जाते हो तो उतना कमा सकते हो जितना किसी सरकारी नौकरी में नही मिल सकता।तो निर्णय आपका।
यदि blogger site / you tube channel बनाने में कोई परेशानी होती है और यदि मेरे क्षेत्र में रहते हो तो सीधे मुझसे मेरे घर पर मिल सकते हो। मुझे आपकी मदद कर खुशी होगी।
( अगले आलेख में blog site से संबंधित जरूरी अन्य जानकरियां)
पूरे आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। आप मेरे blog site को bookmark कर लो / subscribe कर लो जिससे कि जानकारी आप तक पहुँचती रहे।

मेरे अन्य आलेख जो Blogger से ही संबंधित है आप लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

हमें blogger क्यों बनना चाहिए ?

Comments