आपको blogger क्यों बनना चाहिये ?
आपको blogger क्यों बनना चाहिये ?
![]() |
Lady blogger |
यदि आप blogger से संबंधित तथ्यों को जानने की उत्सुकता है तो यह post आपके लिए ही है । इस Post में मैं उन तमाम पहलुओं को छूने की चेष्टा करूँगा जो blog , blogger से संबधित है। तो चलिए Blog , Blogger के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
आपको Blogger क्यों बनना चाहिए
आपको blogger निश्चित रूप से बनना चाहिए इसके कई फायदे हैं ।
1) आप अपने blog के माध्यम से पूरी दुनियां के लोगों से जुड़ जाते हैं। आप प्रतिवाद कर सकते हैं कि पूरी दुनियां से जुड़ने के लिए तो कई Platform available है। सबसे लोकप्रिय facebook भी है । तो
blogger क्यों बनना चाहिए ?
इसलिए बनना चाहिए क्योंकि आपकी रचनात्मकता को एक दिशा मिलती है। आप अपने अन्दर के कलाकार को बाहर ला सकते हैं। आपकी जिस भी चीज में रूची है आप उसी से संबधित blog बना सकते हैं। आप कवि हैं तो कविता से सबंधित blog, कहानी ,आलेख ,तकनीक,राजनीतिक विचार ,खेल, समाचार जिस भी क्षेत्र में रूचि हो उसी से सबंधित blog आप बना सकते हैं।
आप कह सकते हैं कि ये सारी चीजें तो आप facebook में भी डाल सकते हैं तो फिर
2)
हमें blogger ही
क्यूँ बनना चाहिए ?
इसलिए कि आपकी रचनात्मकता को एक दिशा मिलती है।यदि आप महिला हैं ।आपके पति ड्यूटी पर बच्चे स्कूल चले गये हैं। ऐसी स्थिति में आप पहले तो TV खोलकर बैठ जाते थे। स्मार्टफोन आने से कुछ हदतक ये कम हुआ है। आप स्मार्टफोन पर ही facebook पर अपने दोस्तों के साथ busy हो जाते हैं। लेकिन blog ने आपकी रचनात्मकता को आगे लाने का काम किया है। अब आप free होते ही अपने अंदर के कलाकार को बाहर लाकर पूरी दुनिया को दिखा सकते हैं। आप अब बहुत कुछ कर सकते हैं। facebook. पर से कुछ time काटकर आप अपने blog पर आ सकते हैं और थोड़े से समय और मेहनत के बाद आप blogger की दुनिया में hit हो सकते हैं। मैं ऐसी महिला blogger को जानता हूँ जिन्हौने trevel blog बनाया ।वे पूरी दुनियां घूमती है और वहां की जानकारी के साथ खूबसूरत pic अपने blog में post करती है और जबर्दस्त हिट है। वे blog से लाखों रू कमा रही है। उसी तरह एक दूसरी महिला केवल माँ बच्चों की देखभाल कैसे करें ये अपने blog पर बताती है। कोई traditional Indian food से संबधित blog चला रही है और जबर्दस्त hit है। ये सभी अच्छा खासा कमा रही है। तो आप क्यों नहीं।
How a simpal woman of India earn money online ?
3)
तो blog से आप earn भी कर सकते हैं। शायद अब आपके पास ये बोलने का option नहीं बचा है कि हमें blogger क्यूँ बनना चाहिए।
तो यह fact decided कि हमें facebook ,instagram इत्यादि के बावजूद blogger बनना चाहिए क्योंकि blogger बनकर आप कमा भी सकते है। अब उत्कंठा ये जगी होगी कि blogger बनके आप कितना कमा सकते हैं। उत्तर हैं आप जितना मेहनत करेंगे उसी हिसाब से कमा सकते हैं। आज ऐसे भी blogger हैं जो अपनी रचनाओं के बल पर प्रति माह लाखों रू कमा रहे हैं।
आप शायद ये जानना चाहते होंगे कि एक blogger कैसे कमाता है। उसे क्या करना पड़ता है। उसमे पूंजी की कितनी जरूरत होती है। कितना मेहनत करना पड़ेगा , और blogger बनने के लिए क्या करना पड़ेगा इत्यादि इत्यादि ।
चलिए जानते हैं ।
4)
एक blogger बनने के लिए किसी विशेष पूँजी की कोई आवश्यकता नहीं है ।एक स्मार्ट फोन ही काफी है ।
आपको अपना एक blog बनाना पड़ेगा । ये बनाना बेहद आसान है। आप अपना blog आसानी से कैसे बना सकते हैं मैं इसपर video tutorial डालकर बता दूँगा । आप अपना blog आसानी से खुद ही बना लेंगे । बहुत ज्यादा तकनीकी जानकारी की भी आवश्यकता नहीं।
याद रखिये blog blogger पर बनता है । और blogger या blogspot Google का product है। Google blogger पर blog बनाने हेतु free option देता है। एक रू भी नहीं लेता ।
अब प्रश्न है कि blog मान लिया कि बना लिया । फिर उसके बाद ?
फिर उसके बाद आप अपने blog में अपनी पसंद के विषयों पर लिखिये और post कीजिए । आपका post जानदार शानदार हुआ तो लोग पढ़ना शुरू कर देंगे । आपके blog site पर आकर लोग आपकी रचनाओं ,लेख या जो भी चित्र video आदि डालेंगे देखेंगे और पढ़ा करेंगे। आपके site पर यदि ज्यादा लोग आने लगे तो Google आपके site पर Adsense approved कर देगा और विज्ञापन देना शुरू कर देगा। विज्ञापन शुरू होते ही आपकी income शुरू हो जायगी।
जब आप अपनी रचनाओं में रोचकता और ज्ञानबर्द्धन से संबधित रचनाएँ डालेंगे तो लोग स्वभावतः आएँगे। आप राजनीति से सबंधित विषयों पर भी लिख सकते हैं । आप आलोचनाएँ कर सकते है। पूरी आजादी है जो चाहें करें । मनाही सिर्फ इतनी है कि पोर्न से सबंधित वस्तुएं ,गंदे चित्र इत्यादि न डालें ।
5)
तो निष्कर्ष ये है कि -
हमें blogger बनना चाहिए
ये free है तथा स्मार्टफोन की सहायता से भी इसे शुरू किया जा सकता है। ये आपके अंदर के छिपे कलाकार को बाहर लाने का एक platform है। आप अपने अंदर के गुण को बाहर लाकर पूरी दुनिया को दिखा सकते हैं। और ऐसा करके यानी Blogger बनकर आप कमा भी सकते हैं । खर्चा घंटा भी नहीं होना कुछ। बस कागज ,कलम,स्मार्टफोन, और आप खुद ।तो शुरू हो जाइये। देर क्यों
Blogger कैसे बन सकते हैं, blogsite कैसे शुरू करें । अन्य सभी मुख्य बातों की जानकारी मैं video tutorial से शुरू करने बाला हूँ जल्द ही ।
तो wait and watch...
कुछ प्रश्न दिमाग में हो तो आप पूछ सकते हैं। सुझाव देना चाहें तो दे सकते हैं। आपका हमेशा स्वागत है।
Comments