Desktop Computer Buying Tips
Desktop Computer Buying Tips
![]() |
Desktop PC Buying Tips |
यह Articles desktop computer के configurations,इसके विभिन्न पार्टस ,कीमत एवं अन्य तथ्यों का विवेचन है जिसके बाद आप स्वयं निर्णय करने में सक्षम होंगे कि आपको किस तरह का desktop pc खरीदना चाहिए । खासकर यह उनलोगों के लिए हैं जिनके पास बहुत पैसे नहीं होते और ये समझते हैं कि PC खरीदना एक खर्चिला काम है। यह उन गरीब विद्यार्थियों के लिए भी है जिनके गार्जन या अभिभावक ज्यादा खर्च नहीं कर सकते। यदि आप कम लागत में एक बढियां Desktop PC चाहते हैं या आप जिस भी तरह का PC खरीदना चाहते हैं या आपको किस तरह का PC लेना चाहिए इसकी सरल सहज शब्दों में जानकारी व एक idea चाहिए तो इस Article को अंत तक पढें। चलिए जानने का प्रयास करते हैं।
जब आप Desktop PC खरीदने की बात सोचते हैं तो पहला प्रश्न जो दिमाग में आता है वह यह कि किसी बडे ब्रांड का PC खरीदें या Assemble करवाएँ ? तो इसका सरल व सहज उत्तर है कि Assemble PC ही खरीदना है और पहला Tips PC खरीदने में यही है।
Branded PC या Assembled PC ? इसे गहराई से जानने के लिए मेरे पूर्व में लिखे Article को अवश्य पढें ।नीचे link दे रहा हूँ -
Branded vs Assembled Desktop Computer
Branded Vs Assembled PC का Article पढने के बाद आप राय बना चुके होंगे कि assemble ही लेना चाहिए ।लेकिन क्या लें, कैसे लें,कौन कौन सा Parts pc के लिए चाहिए होता है जैसे अनेकों प्रश्न आपके दिमाग में उठ रहे होंगें। तो चलिए जानने का प्रयास करते हैं -
Desktop PC के लिए आवश्यक Parts जिससे कि Assemble कर Desktop PC बनाया जनाता है वे इस प्रकार हैं -
(1) Processor प्रोसेसर
(2) Motherboard मदरबोर्ड
3) RAM (Random access Memory) रैम
(4) Hard Disk (Storage) हार्ड डिस्क
(5) PSU ( Power Supply Unit) पी.एस.यू.
(6)Cabinet या PC case कैबिनेट या पी.सी. केश
(7) Wi-Fi Card , Bluetooth card Keyboard Mouse वाई फाई कार्ड, ब्लूटूथ, किबोर्ड,माउस
(9) Monitor मोनिटर
सबसे पहले आप दो चीज का चुनाव करें और वो है कैबिनेट या पी सी केस और PSU (power supply unit) l आमतौर पर लोग सर्वप्रथम प्रोसेसर और मदरबोर्ड चुनाव की सलाह देते है लेकिन मैं पहले कैबिनेट और PSU चुनने की सलाह दे रहा हूँ l क्यों ? आगे समझ में आ जायगा l
यदि आप एकदम से कम कीमत लगाना चाहते हैं तो आप 1500 रू से 2000 रू में कबिनेट power supply के साथ मिल जाता है उसे ले सकते हैं l लेकिन मेरे विचार से एक अच्छा कैबिनेट और पॉवर सप्लाय लेना चाहिए l याद रखें प्रोसेसर और मदरबोर्ड समय के साथ बदलता जायगा लेकिन कैबिनेट पॉवर सप्लाय बदलने की जरूरत नहीं पड़ती l इसलिए ही मैंने सर्वप्रथम कैबिनेट और power supply unit चुनने की सलाह दी l अछे कंपनी का ATX Cabinet और 80% certified power unit ही आपको खरीदना चाहिए l ये दोनों आपको 5000 रू में मिल जायगा l ये सालों साल चलेगा और आपके कम्पुटर को सुरक्षित रखेगा l कम कीमत वाले कैबिनेट टीन के बने होते हैं तथा कमजोर होते हैं l उसी तरह कम कीमत के पॉवर यूनिट भी कभी भी आपके कंप्यूटर पार्ट्स को जला सकते हैं या उचित supply न देकर आपके कंप्यूटर components पर ख़राब असर डाल सकते हैं l
आप 1 terabyte का हार्ड डिस्क खरीद सकते हैं जो 3500रू के आस पास मिल जाता है l लेकिन रुकें l पारंपरिक Hard Disk Slow हैं जबकि Solid State Drive इसकी तुलना में कम से कम 10 गुणा Fast . लेकिन ये हार्ड डिस्क की तुलना में अत्यंत मंहगे होते हैं l तो आप बीच का रास्ता अपना सकते हैं l आप 120 gb का solid state drive खरीद लें और 500 gb का हार्ड drive l ये दोनों भी आपको 3500रू में मिल जायगी l 120 gb SSD ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए और 500 gb हार्ड डिस्क स्टोरेज के लिए l आपका कम्पुटर फ़ास्ट रहेगा l
सबसे ज्यादा माथा पच्ची कंप्यूटर के इसी पार्ट को लेने में लगती है l आपको 500 रू में भी प्रोसेसर मिलता है जिसे बनाने वाली कंपनी ने discontinued कर दिया है लेकिन बाजार में यह मिल जाते हैं l इसके लिए Motherboard 2500 रू के आसपास आ जाती है l यदि आपको केवल डॉक्यूमेंट टाइप करनी हो या you-tube विडियो देखनी हो, internet सर्फिंग करनी हो तो ये आराम से चला देगी l लेकिन इसमें productivity task जैसे Photoshop, video editing, game जैसे कार्य नहीं होंगे l लेकिन मेरे विचार से इसे लेना हितकर नहीं है l क्योंकि ये काफी पुराना हो चूका और नये नये कई software इस कंप्यूटर को support नहीं करेंगे l तो क्या लें ? मेरे विचार से तीन प्रोसेसर जो बजट कैटेगरी में हैं आप ले सकते हैं l ये हैं Intel का G5400( 7000 रू ) , i3 8100 (10500 रू )और AMD का ryzen 2200g(8000रू ) . G5400 8th generation का duel core processor है जबकि i3 8100 और ryzen 2200g quad core processors हैं l यदि आप कुछ ज्यादा पैसे लगा सकते हैं तो ryzen 2600 या इंटेल का i7 ले भी ले सकते हैं l बजट कैटेगरी में मेरे विचार से i3 8100 या ryzen 2200g का आप चुनाव कर सकते हैं l
RAM ( Random Access Memory)
इसके चयन में ज्यादा मथापच्ची नहीं है l
यदि आप पुराना प्रोसेसर 775 वाला motherboard लेते हैं तो DDR3 RAM और यदि अन्य का चुनाव करते हैं तो DDR4 की जरुरत होगी l
अन्य -
keyboard, mouse, wifi कार्ड इत्यादि आप कोई भी चुनाव कर सकते हैं l ये कम कीमत में भी उपलब्ध है और मंहगे वाले भी l आप अपने बजट को देखकर कोई भी ले सकते हैं l
monitor आपको सोच समझकर लेना चाहिए क्योंकि यही वो चीज है जिसपर आप सबकुछ देखते हैं l ये तीन तरह के आते हैं l TN Panal , VU Panal और IPS Panal इसमें IPS Panal सबसे अच्छा होता है l इसका color production अन्य दोनों की अपेक्षा अच्छा होता है l दुसरे resolution का भी ध्यान रखना चाहिए l आपको Full HD स्क्रीन वाला monitor ही कम से कम जरुर खरीदना चाहिए lस्क्रीन कम से कम 22" का हो। आप चाहें तो HD resolution 720p का छोटी स्क्रीन वाला भी 3000 -3500 या 4000 में भी ले सकते हैं लेकिन काम करते हुए वह मजा नहीं आएगा जो FHD 22 " 1080p में आएगा। स्क्रीन बडा हो तो आप internal tv tuner card लगाकर इसपर tv का भी मजा ले सकते हैं। ऐसे अब tv भी ऐसे आ रहे हैं जिसमें आप कंप्युटर और tv दोनों का लाभ ले सकते हैं।
हम एक लिस्ट मूल्य के साथ नीचे दे देते हैं जिससे आपको एक Idea मिल जायगा कि आपको कैसा और कितने कीमत का कंप्यूटर खरीदना चाहिए
PC Components Price ( In India)
1) E5700 , E8500 processor 500 to 800 Rs
2) 775 Motherboard 2500 Rs
3) RAM 4gb DDR3 1200 Rs
4) Cabinet with SMPS (power supply) 1500 Rs
5) SSD 120gb 1700 Rs
6) Hard Disk 500gb 1600 Rs
7) Keyboard ,Mouse,
WiFi card etc. 1000 Rs
8)Monitor IPS Panel
Full Hd 7500 Rs
----------------------------------------------
Total cost 17500 Rs
( 250 US dollars )
आप उपरोक्त कम्पुटर से Document typing, You-tube video watching, Net surfing इत्यादि आराम से कर सकते हैं l कोई परेशानी आपको नहीं होगी l लेकिन इसे भविष्य में आप upgrade नहीं कर सकेंगे l कारण कैबिनेट और पॉवर सप्लाई यूनिट कमजोर है l DDR3 RAM भी अब आउटडेटिड श्रेणी में ही है l यदि बजट अत्यंत ही कम है तभी आप यह डेस्कटॉप कम्पुटर लें l
PC Components Price ( In India)
1) i3 8100 10500Rs
2) Motherboard 5000 Rs
(किसी भी कम्पनी का )
3) RAM DDR4 4gb 2800 Rs
4) Cabinet 2000Rs
5) Power Supply 2500 Rs
Unit 80% certified
6) SSD 120gb 1700 Rs
7)Hard Disk 500gb 1600 Rs
8) Keyboard ,Mouse,. 1000Rs
WiFi card etc.
9) Monitor IPS Panel. 7500 Rs
Full Hd
------------------------------------------------
34600 Rs
( 494 US Dollar)
ये कम बजट में बेहतरीन कंप्यूटर है। इससे आप लगभग सारे काम कर सकते हैं। Document typing, Net surfing, YouTube Video watching ,Playing games, Video editing, वैगेरह । ये upgradeable भी है। बस केवल Processor बदल लिजिए । i5 8400 (20000 Rs ) या i7 8700 (35000 Rs) में से अपने बजट के अनुसार लगा लिजिए तो यह उच्च क्वालिटी का Desktop computer बन जायगा और ये सारे कार्य करेगा। यदि बजट कम है तो i3 8100 ही काफी है। आप चाहें तो i3 8100 के बदले में Ryzen 2200g processor भी लगा सकते हैं। Motherboard दूसरा 5000 रू के Range में ही आ जायेंगे।
बजट कैटेगरी में मेरी Tips यही है कि आप मध्यम खर्च वाला ही कंप्यूटर खरीदें । जब चाहें upgrade कर लें। ये 4 - 5 वर्ष तो आराम से चलेगी और कोई परेशानी नहीं होगी। ये लगभग सारे softwares को support करेगी। यदि आप Hardcore gaming करना चाहते हैं तो जब चाहें इसमें Nvidia 10th series का 1050 GPU लगा सकते हैं। तब ये computer और fast हो जायगा।
अन्य पोस्ट हेतु नींचे link पर clik करें
Laptops या desktop आपको क्या खरीदना चाहिए ?
Branded Vs Assembled PC का Article पढने के बाद आप राय बना चुके होंगे कि assemble ही लेना चाहिए ।लेकिन क्या लें, कैसे लें,कौन कौन सा Parts pc के लिए चाहिए होता है जैसे अनेकों प्रश्न आपके दिमाग में उठ रहे होंगें। तो चलिए जानने का प्रयास करते हैं -
Desktop PC के लिए आवश्यक components या Parts
Desktop PC के लिए आवश्यक Parts जिससे कि Assemble कर Desktop PC बनाया जनाता है वे इस प्रकार हैं -
(1) Processor प्रोसेसर
(2) Motherboard मदरबोर्ड
3) RAM (Random access Memory) रैम
(4) Hard Disk (Storage) हार्ड डिस्क
(5) PSU ( Power Supply Unit) पी.एस.यू.
(6)Cabinet या PC case कैबिनेट या पी.सी. केश
(7) Wi-Fi Card , Bluetooth card Keyboard Mouse वाई फाई कार्ड, ब्लूटूथ, किबोर्ड,माउस
(9) Monitor मोनिटर
Cabinet या PC case एवं PSU ( Power Supply Unit)
सबसे पहले आप दो चीज का चुनाव करें और वो है कैबिनेट या पी सी केस और PSU (power supply unit) l आमतौर पर लोग सर्वप्रथम प्रोसेसर और मदरबोर्ड चुनाव की सलाह देते है लेकिन मैं पहले कैबिनेट और PSU चुनने की सलाह दे रहा हूँ l क्यों ? आगे समझ में आ जायगा l
यदि आप एकदम से कम कीमत लगाना चाहते हैं तो आप 1500 रू से 2000 रू में कबिनेट power supply के साथ मिल जाता है उसे ले सकते हैं l लेकिन मेरे विचार से एक अच्छा कैबिनेट और पॉवर सप्लाय लेना चाहिए l याद रखें प्रोसेसर और मदरबोर्ड समय के साथ बदलता जायगा लेकिन कैबिनेट पॉवर सप्लाय बदलने की जरूरत नहीं पड़ती l इसलिए ही मैंने सर्वप्रथम कैबिनेट और power supply unit चुनने की सलाह दी l अछे कंपनी का ATX Cabinet और 80% certified power unit ही आपको खरीदना चाहिए l ये दोनों आपको 5000 रू में मिल जायगा l ये सालों साल चलेगा और आपके कम्पुटर को सुरक्षित रखेगा l कम कीमत वाले कैबिनेट टीन के बने होते हैं तथा कमजोर होते हैं l उसी तरह कम कीमत के पॉवर यूनिट भी कभी भी आपके कंप्यूटर पार्ट्स को जला सकते हैं या उचित supply न देकर आपके कंप्यूटर components पर ख़राब असर डाल सकते हैं l
Hard Disk , SSD (Solid State Drive) (स्टोरेज के लिए )-
आप 1 terabyte का हार्ड डिस्क खरीद सकते हैं जो 3500रू के आस पास मिल जाता है l लेकिन रुकें l पारंपरिक Hard Disk Slow हैं जबकि Solid State Drive इसकी तुलना में कम से कम 10 गुणा Fast . लेकिन ये हार्ड डिस्क की तुलना में अत्यंत मंहगे होते हैं l तो आप बीच का रास्ता अपना सकते हैं l आप 120 gb का solid state drive खरीद लें और 500 gb का हार्ड drive l ये दोनों भी आपको 3500रू में मिल जायगी l 120 gb SSD ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए और 500 gb हार्ड डिस्क स्टोरेज के लिए l आपका कम्पुटर फ़ास्ट रहेगा l
प्रोसेसर और मदर बोर्ड
सबसे ज्यादा माथा पच्ची कंप्यूटर के इसी पार्ट को लेने में लगती है l आपको 500 रू में भी प्रोसेसर मिलता है जिसे बनाने वाली कंपनी ने discontinued कर दिया है लेकिन बाजार में यह मिल जाते हैं l इसके लिए Motherboard 2500 रू के आसपास आ जाती है l यदि आपको केवल डॉक्यूमेंट टाइप करनी हो या you-tube विडियो देखनी हो, internet सर्फिंग करनी हो तो ये आराम से चला देगी l लेकिन इसमें productivity task जैसे Photoshop, video editing, game जैसे कार्य नहीं होंगे l लेकिन मेरे विचार से इसे लेना हितकर नहीं है l क्योंकि ये काफी पुराना हो चूका और नये नये कई software इस कंप्यूटर को support नहीं करेंगे l तो क्या लें ? मेरे विचार से तीन प्रोसेसर जो बजट कैटेगरी में हैं आप ले सकते हैं l ये हैं Intel का G5400( 7000 रू ) , i3 8100 (10500 रू )और AMD का ryzen 2200g(8000रू ) . G5400 8th generation का duel core processor है जबकि i3 8100 और ryzen 2200g quad core processors हैं l यदि आप कुछ ज्यादा पैसे लगा सकते हैं तो ryzen 2600 या इंटेल का i7 ले भी ले सकते हैं l बजट कैटेगरी में मेरे विचार से i3 8100 या ryzen 2200g का आप चुनाव कर सकते हैं l
RAM ( Random Access Memory)
इसके चयन में ज्यादा मथापच्ची नहीं है l
यदि आप पुराना प्रोसेसर 775 वाला motherboard लेते हैं तो DDR3 RAM और यदि अन्य का चुनाव करते हैं तो DDR4 की जरुरत होगी l
अन्य -
keyboard, mouse, wifi कार्ड इत्यादि आप कोई भी चुनाव कर सकते हैं l ये कम कीमत में भी उपलब्ध है और मंहगे वाले भी l आप अपने बजट को देखकर कोई भी ले सकते हैं l
Monitor
![]() |
Monitor FHD |
monitor आपको सोच समझकर लेना चाहिए क्योंकि यही वो चीज है जिसपर आप सबकुछ देखते हैं l ये तीन तरह के आते हैं l TN Panal , VU Panal और IPS Panal इसमें IPS Panal सबसे अच्छा होता है l इसका color production अन्य दोनों की अपेक्षा अच्छा होता है l दुसरे resolution का भी ध्यान रखना चाहिए l आपको Full HD स्क्रीन वाला monitor ही कम से कम जरुर खरीदना चाहिए lस्क्रीन कम से कम 22" का हो। आप चाहें तो HD resolution 720p का छोटी स्क्रीन वाला भी 3000 -3500 या 4000 में भी ले सकते हैं लेकिन काम करते हुए वह मजा नहीं आएगा जो FHD 22 " 1080p में आएगा। स्क्रीन बडा हो तो आप internal tv tuner card लगाकर इसपर tv का भी मजा ले सकते हैं। ऐसे अब tv भी ऐसे आ रहे हैं जिसमें आप कंप्युटर और tv दोनों का लाभ ले सकते हैं।
Budget build Computer 2018
हम एक लिस्ट मूल्य के साथ नीचे दे देते हैं जिससे आपको एक Idea मिल जायगा कि आपको कैसा और कितने कीमत का कंप्यूटर खरीदना चाहिए
निम्न कीमत वाला कम्पुटर
Low cost computer
-----------------------------------PC Components Price ( In India)
1) E5700 , E8500 processor 500 to 800 Rs
2) 775 Motherboard 2500 Rs
3) RAM 4gb DDR3 1200 Rs
4) Cabinet with SMPS (power supply) 1500 Rs
5) SSD 120gb 1700 Rs
6) Hard Disk 500gb 1600 Rs
7) Keyboard ,Mouse,
WiFi card etc. 1000 Rs
8)Monitor IPS Panel
Full Hd 7500 Rs
----------------------------------------------
Total cost 17500 Rs
( 250 US dollars )
capabilities -
आप उपरोक्त कम्पुटर से Document typing, You-tube video watching, Net surfing इत्यादि आराम से कर सकते हैं l कोई परेशानी आपको नहीं होगी l लेकिन इसे भविष्य में आप upgrade नहीं कर सकेंगे l कारण कैबिनेट और पॉवर सप्लाई यूनिट कमजोर है l DDR3 RAM भी अब आउटडेटिड श्रेणी में ही है l यदि बजट अत्यंत ही कम है तभी आप यह डेस्कटॉप कम्पुटर लें l
माध्यम कीमत वाला कम्पुटर
----------------------------------PC Components Price ( In India)
1) i3 8100 10500Rs
2) Motherboard 5000 Rs
(किसी भी कम्पनी का )
3) RAM DDR4 4gb 2800 Rs
4) Cabinet 2000Rs
5) Power Supply 2500 Rs
Unit 80% certified
6) SSD 120gb 1700 Rs
7)Hard Disk 500gb 1600 Rs
8) Keyboard ,Mouse,. 1000Rs
WiFi card etc.
9) Monitor IPS Panel. 7500 Rs
Full Hd
------------------------------------------------
34600 Rs
( 494 US Dollar)
Capabilities-
ये कम बजट में बेहतरीन कंप्यूटर है। इससे आप लगभग सारे काम कर सकते हैं। Document typing, Net surfing, YouTube Video watching ,Playing games, Video editing, वैगेरह । ये upgradeable भी है। बस केवल Processor बदल लिजिए । i5 8400 (20000 Rs ) या i7 8700 (35000 Rs) में से अपने बजट के अनुसार लगा लिजिए तो यह उच्च क्वालिटी का Desktop computer बन जायगा और ये सारे कार्य करेगा। यदि बजट कम है तो i3 8100 ही काफी है। आप चाहें तो i3 8100 के बदले में Ryzen 2200g processor भी लगा सकते हैं। Motherboard दूसरा 5000 रू के Range में ही आ जायेंगे।
बजट कैटेगरी में मेरी Tips यही है कि आप मध्यम खर्च वाला ही कंप्यूटर खरीदें । जब चाहें upgrade कर लें। ये 4 - 5 वर्ष तो आराम से चलेगी और कोई परेशानी नहीं होगी। ये लगभग सारे softwares को support करेगी। यदि आप Hardcore gaming करना चाहते हैं तो जब चाहें इसमें Nvidia 10th series का 1050 GPU लगा सकते हैं। तब ये computer और fast हो जायगा।
अन्य पोस्ट हेतु नींचे link पर clik करें
Laptops या desktop आपको क्या खरीदना चाहिए ?
Comments