Branded vs assembled computer
Branded vs Assembled Desktop PC
ये सवाल अक्सर पूछे जाते हैं कि Desktop कौन सा खरीदा जाय । Branded या Assembled..अंतिम निष्कर्ष निकालने के पहले कुछ बातों पर विचार कर लें।
दोनों में सस्ता कौन पडेगा ?
इसका definite जबाब है assembled.
Branded desktop pc महगे आते है । जब हम तुलनात्मक रूप से अध्ययन करते हैं तो पाते हैं कि Branded computer 30 से 40% Assembled PC की अपेक्षा महगे होते हैं।आखिर क्यों ? बडी बडी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी थोक में सामान खरीदते होंगे। फैक्टरी मालिक से सीधे कम कीमत में प्राप्त कर लेते होंगे फिर इनके द्वारा तैयार कंप्यूटर मँहगे क्यों ?? जबाब इस लेख के अन्त में।
Branded PC अच्छे होते हैं या Assembled ???
इसका definite जबाब है assembled. किसी को भी थोडा सा भी शक करने की गुंजाइश नहीं है।इसका कारण है computer component मनमुताबिक खरीदने की आजादी। आप अपने मनमुताबिक computer के part चुन सकते हैं। आप सारे component branded खरीद सकते हैं फिर या तो स्वयं assemble कर सकते हैं या किसी दुकानदार को 300 रू से 500 रू में इसे assemble करवा ले सकते हैं।
अब कैसे पता चले कि कौन सा pc part लें कौन सा नहीं -??
Assembling करवाने के लिए सबसे बडा झमेला इसी प्रश्न में है। लेकिन घबडाने की कोई जरूरत नहीं।आप थोडे से अध्ययन से जान सकते हैं। दुकानदार से पूछकर जान सकते हैं।क्या उदाहरण देकर इसे समझाया जा सकता है ?
उत्तर है बिल्कुल समझाया जा सकता है। इसे ऐसे समझें..^_^
मान लिया कि हम 8th generation budget कैटेगरी का branded desktop pc खरीदते हैं जिसमें intel i3 8100 processor लगा हुआ है। आप बडे नाम वाले (मैं किसी कंपनी का नाम नहीं ले रहा )किसी भी कंपनी का खरीदेंगे तो ये कम से कम 34000 रू में आएगी। 500 रू कम या ज्यादा ।आप किसी भी कंपनी का खरीद लें कीमत लगभग यही रहेगी। मैं online pc बेचनेबाले amazon का rate दे रहा हूँ। offline 500-1000 रू कम में मिल सकते हैं।आप इसका configuration देख लें। ये i3 8100 processor के साथ महज 200 watt का power supply देंगेंं। motherboard ,RAM भी lo cost बाला देंगे।यहां तक की कैबिनेट भी एकदम पतला सा कम कीमत बाला।अब आते हैं assembled pc पर ,तो हमारा मन है हम जो चाहें ,जिस कंपनी का part खरीदें ।उदाहरण के लिए मैं अपने मन से part और उसका amazon पर जो कीमत है दे रहा हूँ जो इस प्रकार है -
1) intel i3 8100 processor - 11350 रू
2) Gigabyte motherboard - 5200 रू
(Gigabyte H 310-m-H)
आप Asus का भी ले सकते हैं।
3) RAM corsair's 4 gb- 3200 रू
(DDR 4 2400)
4) Corsair's vs 450 watt- 2500 रू
5) कैबिनेट Bbc 066bb- 2200 रू
6)WD HDD 1000 gb-3500 रू
7) wifi card- 200 रू
8) Assembling खर्च - 500रू
------–------------------------------------------
कुल खर्च -- 28650
अब सारा components high class रखा तो कीमत branded से 3350 रू कम लगी।इसमें यदि आप खुद ही assemble कर लें तो 500 रू कम हो जायगी। मैंने ATX अच्छा वाला कैबिनेट दिया ।आप चाहें तो 1000-1500 रू वाला भी लगा लें तो 1000रू और कम हो जायगी।
आप जब चाहें assembled pc में graphics card लगा सकते हैं क्योंकि power supply 450 watt है। graphics card 300 watt लेता है तो इसमें कोई problem नहीं।लेकिन branded pc में power supply मात्र 200 watt दे रहा है तो ये graphics branded pc में लग ही नहीं सकती।ऐसे भी वे कैबिनेट छोटे आकार के देते हैं तो graphics उसमें नहीं लग सकती। मतलब branded PC को आप upgrade भी नहीं कर सकते। अब video editing में भी graphics card सहयोग देते हैं तो assembled PC branded की तुलना में लाख गुणा अच्छा है। आप यदि offline market से सामान खरीदेंगे तो definitely आपको 2000रू और भी कम लगेगी।मतलब आप 5000 रू कम कीमत लगाकर branded से कई गुणा बढियां PC बना लेते हैं। फिर सामान भी आप अलग अलग brand का खरीद रहे हैं तो guarantee ,warranty भी हरेक सामान का अलग अलग मिल जाते हैं। cons सिर्फ इतना भर है कि assembling कराने के लिए थोडी माथापच्ची करनी पडती है लेकिन आप अपने जानकार दोस्त का सहारा भी तो ले सकते हैं।
प्रश्न है कि branded computer मँहगे क्यूँ तो इसका कारण है उनके विभिन्न तरह के खर्चे। मँहगे इंजिनियर और employers की salaries, इसके अलावे बिक्री के लिए distributors,dealers,retailers इत्यादि के अपने अपने commissions इत्यादि के कारण computers उपभोक्ता के हाथों तक पहुँचते पहुँचते मँहगे हो जाते हैं।
अब आप खुद अध्ययन करके निर्णय लें कि क्या खरीदना है। मेरा अंतिम निष्कर्ष तो assembled computer ,है।
Comments