Legal right of daughters in India पैतृक संपत्तियों में पुत्री के अधिकार



                                        

              Righteousness of the daughters in ancestral property (in Indian Hindu law)

If we discuss the rights in the property of daughters, then we get three periods -
1) Before the Hindu Succession Act 1956 (first period)
2) After the Hindu Succession Act 1956 (second period) and;
3) Hindu Succession (Amendment) Act, 2005 (III period)
 In the first period of time, no one even spared it, but in the first period, the daughters were actually treated as alien. L Divorced daughters were made to differentiate between unmarried daughters. The lords were negligent. They   could not claim division of property. l

Paternal Property / Father's Property 

 

In the second period, equal rights were given to the father in that property, but these rights were only full of magic of words.
In the second period, what daughters were kept helpless ??
 I can say helplessly that yes he was left helpless. 
https://hi.oxforddictionaries.com/definition/%E0%A4%AA%E0%A5%88%E0%A4%A4%E0%A5%83%E0%A4%95
Daughters rights
Rather parental

Paternal Definition in Hindi - Oxford Living Dictionaries

) In order to explain the differences to the daughters in property and father's property, the Hindu Succession Act was made in the year 1956. It was explained to them that your place is not in the ancestral property. In the property of the father, the daughters have no right till their father's survival It was not at the will of the father that he gave the right to the daughter or not. The father could have given his property to his son / Whether it was able to execute its property, wow ray law l wow law law l What was the magic of these words by the noble and intellectuals of India? Do you understand the daughters that you will be defeated, Law was made ????
क्या ये बताने के लिए की तुम खानदान से अलग हो l "पैतृक" शब्द तुम्हारे लिए बेमानी है,ये समझाने के लिए कानून बनाई थी  ?? मै एक उदाहरण देकर इसे समझाता हूँ l मान लिया जाय कि किसी परिवार में 10 एकड़ पैतृक संपत्ति है l एक पिता कमलनाथ ,और कमलनाथ  को एक पुत्र गुलाब और एक पुत्री सुगंधा है ( सभी नाम काल्पनिक लिए गए हैं ) l अब हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 के आधार पर 10 एकड़ भूमि का बंटवारा किया जाय तो चूँकि बेटियों को पैतृक संपत्ति में कोई हक नहीं है इसलिए वे कोई दावा नहीं कर सकती l पुत्र को पैतृक संपत्ति में हक है वो दावा करेगा l तदनुसार पिता कमल और पुत्र गुलाब बराबर बराबर हक प्राप्त करेंगे l यानी पिता कमल 5 एकड़ एवं पुत्र गुलाब भी 5 एकड़ प्राप्त कर लेंगे l बेटी सुगंधा को क्या मिला ?? केवल शुन्य, कुछ नहीं l बुद्धिजिवियो बताओ क्या तुमने बेटी को पराया नहीं समझा ???? अब दुसरे पहलु पर आते हैं l 1956 के हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम में ये ढोल जोरों से पिटा जाता था कि पिता की संपत्ति में बराबर का हक बेटियों को दिया गया l लेकिन पिता जब तक जीवित है तब तक बेटियां तो दावा ही नहीं कर सकती l पिता कमल जब चाहे अपने हिस्से की संपत्ति बेच दे , पुत्र को दे दे या गंगाजी में बहा दे ये तो उनकी मन मर्जी l तो बुद्धिजीवियों बेटी को दिया क्या ? बस शुन्य और शुन्य l चलिए अब तीसरे पहलु पर विचार करें l पिता कमल स्वर्गवास हो जाते हैं l वे अपने हिस्से की संपत्ति उपरोक्त वर्णित 5 एकड छोड़ जाते हैं l अब पिता कमल को गुलाब एक पुत्र व सुगंधा एक पुत्री है l तो  मृतक पिता कमल द्वारा छोड़ी गयी संपत्ति में गुलाब 2.5 एकड़ प्राप्त कर लेगा और सुगंधा भी 2.5 एकड़ प्राप्त कर लेगी l अब प्रारंभ में तो 10 एकड़ पैतृक संपत्ति थी जिसमे गुलाब ने तो 5 एकड़ + 2.5 एकड़ यानी कुल 7.5 एकड़ प्राप्त कर लिया और बेटी सुगंध मात्र 2.5 एकड़ ही प्राप्त कर पाई l वो भी तब जब पिता ने अपने हिस्से कि संपत्ति नहीं बेचीं l वे चाहते तो बेच भी सकते थे और पुत्र को अंतरण भी कर सकते थे जिसे रोकने का कोई अधिकार सुगंध को नहीं था l क्या ये पुत्र व पुत्री के लिए दो नजर से देखने वाली बात नहीं थी ??

हिन्दू उत्तराधिकार (संशोधन ) अधिनियम 2005- https://www.indianemployees.com/acts-rules/details/hindu-succession-act-1956-in-hindi


ये एक ऐसा संशोधन लाया गया जब पुत्रियाँ ये कह सकती हैं की मै अब पराई नहीं हूँ l बेटियों को पूर्ण अधिकार मिला l पैतृक संपत्ति और पिता की संपत्ति में अंतर खत्म हुआ l शब्दों से बेटियों को पराया  बनानेवाली शब्दावली ख़तम की गयी l हिन्दू उत्तराधिकार संशोधन अधिनियम 2005 बेटियों को पूर्ण अधिकार देती है l इस अधिनियम की वो जादुई विन्दु जिस धारा में हैं वो इस प्रकार है - हिंदू उत्तराधिकार संशोधन अधिनियम की धारा 6 - " सह्दायिकी संपत्ति में में के हित का न्यागमन -
(1) हिन्दू उत्तराधिकार (संशोधन ) अधिनियम , 2005 के प्रारंभ पर और से , मिताक्षरा विधि द्वारा शासित संयुक्त हिन्दू परिवार में , सह्दायिक की पुत्री -
क) जन्म से उसी ढंग में अपने अधिकार में सह्दायिक होगी , जैसे पुत्र ,
ख) को सह्दायिकी संपत्ति में वही अधिकार होगा, जैसे उसे होता , यदि वह पुत्र होती ;
C) The said co-operation will be subject to the same liabilities as property, such as the son's liability.
Now we can say that after a long time the daughters got their right in its true perspective.
                                           (The author is a lawyer)

      



Comments