Gurdwara Darbar Sahib Kartarpur

                                                 




Gurdwara Darbar Sahib Kartarpur 
गुरुद्वारा दरबार साहब करतारपुर  

दरबार साहब करतारपुर सिक्खों का धार्मिक स्थल है तथा सिक्ख समुदाय भावनात्मक रूप से इससे जुडे हुए हैं।
महत्व-
सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरू नानक जी यहां 18 वर्ष तक रहे थे ।इन्होनें वहां सिक्ख समुदाय को संगठित किया और सिक्खों के लिए कार्य किया। यहीं पर सितम्बर 1589 में उनका स्वर्गवास हुआ। सिक्खों का ये सबसे बडा धर्मस्थल है तथा वे धार्मिक और स्वभावतः भावनात्मक रूप से जुडे हुए हैं।

       लोकेशन -

यह भारत पाकिस्तान सीमा पर रीवा नदी के किनारे अवस्थित है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारवेल मे ये साहब दरबार है जो भारत से मात्र 3 किलोमीटर की दुरी पर है l भारत से यह नंगी आँखों से दिखाई देता है lभारत सरकार ने अवलोकन हेतु दुर्बिन की ब्यवस्था की है। श्रद्धालु भक्तगण इसी दुर्बिन से दरबार करतार साहब को निहारते थे। लेकिन आत्मा तृप्त कैसे हो। लंबे समय से मांग हो रही थी कि भारत से पाकिस्तान में स्थित दरबार करतार साहब तक आने जाने पर कोइ बंदिशें ना रहें। मगर दोनों देशो के संबंध ऐसे बनते गये कि ये संभव नहीं हो पाया।पाक ने वीजा मुक्त आवागमन की बात तो की है लेकिन बहुत सारी बातें भविष्य के गर्भ में है।

 अभी चर्चा में क्यों है ?-

अभी यह चर्चा में इसलिए आया की "पाकिस्तान के इमरान सरकार " ने इसे सिखों के लिए दर्शन हेतु वीजा मुक्त किया l इमरान खान के प्रधानमंत्री शपथग्रहण समारोह से ही इसकी चर्चा शुरू हो गयी थी जब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिध्धू शपथग्रहण समारोह में भाग लेने पकिस्तान गए थे l दरबार साहब करतार के दर्शन हेतु आमंत्रण पर नवजोतसिंह सिधु पुनः 28-11-2018 को पकिस्तान गए हैं  l केंद्रीय मंत्री श्रीमती हरसिमरत  कौर भी दर्शन हेतु वंहा पहुँची  है l भारत के लोगों का सदा से यह मांग रही है  कि यह दरबार साहेब उनके लिए मुक्त क्षेत्र बने तथा  वे जब चाहें दर्शन के लिए जा सकें l
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने ब्यान दिया कि दरबार साहेब दर्शन एक अलग तथ्य है लेकिन पाकिस्तान से विवादी अन्य मसले पर तभी बात हो सकती है जब पाकिस्तान आतंकवादियों पर लगाम लगाये l चर्चा यह भी है कि समारोह में खालिस्तानी आतंकवादी भी नजर आये जिससे पाकिस्तान के सेनापति ने हाथ भी मिलाया l
जो भी हो हम तो चाहेंगे कि दरबार साहेब करतार "PEACE OF CORRIDOR" बने l
https://www.firstpost.com/india/kartarpur-corridor-updates-kartarpur-is-mecca-madina-for-sikhs-says-pakistan-prime-minister-imran-khan-5629921.html

Comments